Risk Management in Stock Market/shayer bajar me risk लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Risk Management in Stock Market/shayer bajar me risk लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15 मई 2021

Risk Management in Stock Market

 नमस्कार साथियों 

 कहीं न कहीं आपके मन  मे यह बात जरुर है कि शेयर बाजार के बारे मे जो कुछ भी हम जानते है वो ऊँट के मुंह मे जीरे के समान है यह वैसा नहीं है जैसा हमारा समाज हमारा आस पास का वातावरण हमे बताता है बल्कि ये उससे अलग है जो हमे कोई नहीं बताता। दुनिया मे हर चीज मे रिस्क होता है हर काम मे रिस्क होता है हम आये दिन सडकों पर देखते है सैकड़ो गाडिय़ों के ऐक्सीडेंट होते है बस ऐक्सीडेंट, ट्रेन ऐक्सीडेंट और यहाँ तक कि हवाई जहाज भी क्रेश हो जाते है। जब हमे पता होता है कि ये चीजे कभी भी क्रेश हो सकती है फिर भी हम इनमे बैठकर यात्राएँ करते है क्या कोई व्यक्ति ऐसा है जो ये सब नहीं करता,यहाँ तक की पैदल चलने वाला भी इसका शिकार होता है फिर भी वो चलता है क्योकिं वो रिस्क उठाता है ।

मुझे एक बात बताईये जब वास्कोडि गामा भारत की खोज के लिये निकला था तो क्या उसको मालूम था कि भारत किधर है, नहीं ना फिर भी उसने रिस्क उठाया और अपनी मंजिल को पाया। किसान को नहीं मालूम होता कि उसकी फसल अच्छी होगी या नहीं  फिर भी वो रिस्क उठाता हैऔर खेती करता है। हम कोई भी बिज़नेस करते है कोई भी धन्धा करते है शुरु करने से पहले ही क्या हमे पता होता है कि हम कामयाब होंगे फिर भी हम रिस्क उठाते है और उसमे जी जान लगाते है। यह अलग बात है कि हम उसमे कामयाब होंगे कि नहीं। यदि हम यात्रा  शुरु ही नहीं करेंगे यानी हम रिस्क लेंगे ही नहीं तो कहीं पहुंचने का तो सवाल ही नहीं है। मंजिल खुद चलकर हमारे पास नहीं आई हमे ही उसके पास जाना पड़ा।

साथियों निवेश करने के तीन विकल्प होते है पहला है सोना जिसमे हमारे पूर्वज और बड़े बुजुर्ग निवेश किया करते थे जिसमें रिस्क बिल्कुल नहीं होता था , शायद आज भी नहीं है और आगे भी नहीं रहेगा।

दुसरा है जमीन जायदाद मे निवेश इसमे रिस्क सोने से थोड़ा ज्यादा है परन्तु बहुत ज्यादा है ऐसा भी नहीं है यह हमारे जमाने का निवेश है जिसमे हम अक्कसर निवेश कर अपने आप पर बहुत इतराते है कि आने वाला समय हमारा होगा । बेशक सोना और प्रॉपर्टी निवेश के अच्छे विकल्प है और हमेशा रहेंगे परन्तु निवेश का एक तीसरा विकल्प भी है जो न तो हमारे जमाने का है और न ही हमारे पूर्वजो के जमाने का , ये है भविष्य का निवेश  इसमे हम जो पेड़ लगायेंगे वो हमे और आने वाली पीढ़ी को फल देगा।

जी हाँ साथियों  शेयर बाजार एक ऐसा ही निवेश का विकल्प है जिसमें हमे नहीं मालूम होता कि भविष्य में क्या फल मिलेंगे फिर भी हम रिस्क उठाने को तैयार हो जाते है । क्योकिं इतिहास गवाह है जिसने भी रिस्क उठाया हैअपने सपनो को पूरा करने के लिये आने वाली बाधाओं की परवाह न करते हुए कदम बढाया है सफलता उसके स्वागत को तैयार खड़ी मिली है।

धन्यवाद।

शेयर बाजार गैप अप या गैप डाउन क्यों ओपन होता है?

  बहुत ही अच्छा प्रश्न है जो ज्यादातर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो बाजार में बिल्कुल नए हैं और शेयर बाजार को ज्यादा अच्छे से नह...