बहुत ही अच्छा प्रश्न है जो ज्यादातर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो बाजार में बिल्कुल नए हैं और शेयर बाजार को ज्यादा अच्छे से नही समझते तो बताना चाहूँगा कि पहली बात तो शेयर बाजार में शेयरों के भाव अपने आप तय नहीं होते इन्हें वे लोग जो शेयरों में खरीद बेच करते हैं नियन्त्रित करते हैं इसे एक उदाहरण से समझते हैं मान लीजिए कोई कंपनी x है जिसके शेयर मे किसी दिन बेचने वाले लोगों की अपेक्षा खरीदने वाले लोगों की संख्या और मात्रा अधिक रही तो उस दिन उस शेयर का भाव बढ़त के साथ होगा ठीक इसी प्रकार खरीदने वाले लोगों की संख्या और शेयरो की मात्रा कम रहने पर शेयर गिरावट पर बंद होगा.
यह तो बात हो गई कि कोई शेयर बढ़त के साथ बंद होगा या गिरावट के साथ अब आते हैं मूल प्रश्न पर कि दूसरे दिन शेयर अपने पिछले वाले भाव पर क्यों नहीं खुलता है जिस भाव पर वह पिछले दिन बंद हुआ था तो आपको यहां यह समझना चाहिए कि शेयर बाजार का खुलने का एक समय होता है ठीक उसी समय वह ओपन होता है इसमें बाजार खुलने से पहले 15 मिनट का समय दिया जाता है जिससे पहली 7 या 8 मिनट बाजार के शेयरों के भाव सेटल होने के लिए और बाद का time खरीदने बेचने की रणनीति बनाने के लिये. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि शुरुआत के जो 7 या 8 मिनट होते हैं वो शेयरों में खरीदने - बेचने के ऑर्डर लगाने के लिए दिए जाते हैं वो इसलिए दिया जाता है कि मान लीजिए आप के प्रश्न के हिसाब से शेयर बाजार को पिछले दिन की क्लोजिंग पर ही ओपन करना है तो इससे क्या होगा कि जैसे ही बाजार ओपन होगा सभी लोग उसी प्राइस पर खरीदी बेची करना चाहेंगे जिससे उस stock और पूरे शेयर बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाएगी और बाजार में सर्किट लग जाएगा और trading बंद करने की नौबत भी आ सकती है इसलिए लोगों को एक प्री ओपनिंग सेशन के द्वारा अपने stocks के भाव फिर से तय करने का एक मौका दिया जाता है जिसे ही प्री ओपनिंग सेशन कहते हैं जब भी यहां तक की चलते हुए बाजार में भी अगर बाजार बंद करने की नौबत आए तो शुरू करने से पहले प्री ओपनिंग सेशन करना जरूरी होता है ताकि पता चल सके उस समय पर ज्यादातर लोग किसी stock का क्या भाव तय करना चाहते हैं क्योंकि शेयर बाजार में पुराने भाव महत्व नहीं रखते हैं समय के साथ सेंटिमेंट बदलते रहते हैं .
उम्मीद करता हूं इस जवाब से आपको पूरी तरह से संतुष्टि मिली होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें