Financial Freedom by stock market लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Financial Freedom by stock market लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15 मई 2021

बेरोजगारी दूर करने और Early रिटायरमेंट का शानदार विकल्प शेयर बाजार

 साथियो आज मैं आपको इन्वेस्टमेंट की एक बहुत ही अच्छी बात बताना चाहता हूँ जो ज्यादातर लोग नहीं जानते और सरकार को और अपने आप को कोसते रहते है । 

इसे हम एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है मान लिजिए कि रवि नाम का एक नौजवान युवा है और उसकी उम्र 20 साल है उसने स्नातक तक की पढ़ाई की है और कोई प्राइवेट जॉब करता है जिसमे उसे 20000 रु प्रति माह सेलेरी मिलती है जो की ठीक ठाक  कही जा सकती है । इसमे से वह प्रति माह 10000 रु म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार मे निवेश करता है जिसकी उसे ठीक ठाक समझ है  और हम मान कर चलते है कि उसे लगभग 18% की चक्रवर्ती दर से भी रिटर्न मिलता है तो गणना करने पर 20 वर्ष बाद जब वह 40 साल का हो जाता है तो जो राशि निकल कर आती है वो आपको दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देगी, आप विश्वास ही नहीं करेंगे कि 20 वर्ष बाद उसे जो रकम हाथ लगेगी वह बढ़ करके 21034871.86 रु हो जायेगी। जो कि एक सरकारी कर्मचारी को भी रिटायरमेंट के समय शायद नहीं मिलती होगी और वो भी 60 साल की उम्र मे , रवि को तो ये 40 साल की उम्र मे ही मिल रही है। ऐसे मे मुझे तो कम से कम यही लगता है कहीं ना कहीं सिस्टम मे कुछ तो खामी जरुर है जिसकी वजह से हम सिस्टम को कोसते रहते है । कई लोग तो 40 साल की उम्र  सिर्फ सरकारी नौकरी पाने मे ही निकाल देते है उनको रवि से सिखने की जरुरत है। साथियों म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार से पैसा कमाना कोई रोकेट साइंस नहीं है कोई भी आम निवेशक यह कर सकता है।

शेयर बाजार के लिए कौनसा चश्मा सही है ?

 साथियो कई लोग शेयर बाजार को बहुत हल्के मे लेते है और यह मानकर चलते है कि यहाँ पैसा बनाना बहुत आसान है तो यहाँ मे उनकी जानकारी के लिये बता दूं कि अगर आप शेयर बाजार को व्यापार के नजरिये से देखते है ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आप दुनिया के सबसे मुश्किल कामों मे से किसी काम को चुन रहे है। इसमे पैसे बनाने का मतलब है आग मे से पैसे निकाल रहे हो। मै आपको डरा नहीं रहा हूँ यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसमे आपके सफल होने की सम्भावना मात्र 10% है खासकर तब जब आपके पास इसे देने के लिये फुल टाईम समय ही नहीं है। अगर आपके पर्याप्त समय नहीं है आप कोई जॉब करते है या खुद का बिज़नेस करते है तो मेरी सलाह यही है कि आपको इस पैसे बरसते हुए दिखने वाले मायावी व्यापार से दूर रहना चाहिये और शेयर बाजार को केवल निवेश के चश्मे से ही देखना चाहिये। अगर आपको अच्छी कम्पनियों का चयन करना आ गया तो आप लंबे समय अंतराल मे शेयर बाजार से वो सब कुछ हासिल कर सकते है जो आप इससे हासिल करना चाहते है यही एकमात्र फंडा है इसका कोई शोर्टकट नहीँ है।

ट्रेडिंग का मार्ग बहुत काँटो वाला है इसमें आपको कम से कम 10 साल का अनुभव चाहिये , एक बहुत ही व्यावसायिक मानसिकता की जरुरत होती है और अपना पूरा समय इसी को देना पड़ता है।

शेयर बाजार गैप अप या गैप डाउन क्यों ओपन होता है?

  बहुत ही अच्छा प्रश्न है जो ज्यादातर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो बाजार में बिल्कुल नए हैं और शेयर बाजार को ज्यादा अच्छे से नह...