हमारे यहां एक दोहा बहुत मशहूर है
काल करे सो आज कर ,आज करे सो अब
पल में परलय होएगा बहुरि करेगा कब ।
अर्थ किसी को बताने की आवश्यकता नही है। हम किसी अच्छे कार्य को करना तो चाहते है लेकिन उस पर विचार करते - करते वर्षों गँवा देते है जब समय हाथ से निकल जाता है तब समझ मे आता है कि ये हमने पहले क्यों नही शुरू किया , खैर कोई बात नही जागो तभी सवेरा मान सकते है।
अब समय आ गया है जो लोग अभी तक विचार ही कर रहे है कि वे भी अपना डिमैट अकाउंट खुलवाये और स्टॉक इंवेस्टिंग शुरू करे उनकी यात्रा को आसान करने के लिए मैं इस यात्रा का पहला कदम आपके लिए लाया हूँ क्योंकि आप थ्योरी कितनी ही पढ़ लीजिए जब तक प्रेक्टिकल नही करेंगे कुछ भी समझ मे नही आएगा।
मुझे पता है कि नए निवेशकों के लिए शेयर बाजार में निवेश करना एक बहुत ही मुश्किल भरा निर्णय होता है इसलिए अब ज्यादा सोच विचार करना बंद कर दीजिए और अपनी यात्रा का श्रीगणेश कर दीजिए।
नए निवेशकों को सीधे शेयर बाजार में निवेश करना भी नही चाहिए उनके लिए म्यूच्यूअल फण्ड का रास्ता बनाया गया है। म्यूच्यूअल फण्ड शेयर बाजार में निवेश करने का एक नायाब रास्ता है । इसमें नए निवेशको के मन मे जो मार्केट के उतार चढ़ाव की वजह से जो अनिश्चितता होती है वह बिल्कुल खत्म हो जाती है । आप निश्चिंत होकर निवेश कर सकते है आपको उतार चढ़ाव का बिल्कुल भी आभास नही होगा। मैं आपको एक म्यूच्यूअल फण्ड की स्कीम के बारे में बताऊंगा जो सभी प्रकार के निवेशको के लिए खास कर नए निवेशको के लिए तो वरदान से कम नही है इसमें आप कम से कम 1000 रु प्रति महीने वाली एक SIP शुरू कर सकते है आपके सेविंग अकाउंट से यह रकम हर महीने कट करके म्यूच्यूअल फण्ड में जमा होती जाएगी और मार्केट ऊपर जा रहा है या नीचे आ रहा आपको कुछ भी फर्क नही पड़ेगा , आप निश्चिंत रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें