जिस प्रकार संसार मे सभी व्यक्ति एक समान नही होते , सभी की सोच अलग अलग होती है सभी का कामकाज अलग अलग होता है उसी प्रकार इकोनॉमी में भी सभी कंपनियों का कामकाज विभिन्न प्रकार का होता है कुछ कंपनियां 50% का प्रॉफिट प्रति वर्ष जनरेट करती है तो कुछ 5% तो कुछ लॉस भी प्रदर्शित करती है इसका मतलब यह कदापि नही होता कि सम्पूर्ण इकॉनमी ही खराब हो गयी है।
हम केवल जीडीपी के आंकड़े देखते है जो हमें एक विस्तृत जनरल पिक्चर दिखाते है। बाजार में कई कंपनियां आई और चली गई लेकिन लेकिन कई कंपनियों ने इतिहास बना दिया , इस दौरान जीडीपी के आंकड़े तो सब के लिए समान ही थे ना फिर यह अंतर क्यों ।
जहाँ तक शेयर मार्केट का सवाल है इसका तो काम ही उतार चढ़ाव दिखाना है अगर यह एक समान चाल से चलने लगे तो फिर तो सब कुछ पहले से तय मानदंडो के हिसाब से ही होगा। आने वाला कल कैसा होगा इसका जवाब किसी के पास नही होता इसीलिए शेयर मार्किट अनिश्चितताओं से भरा हुआ होता है।
हाँ यह सच है कि शेयर मार्किट इकोनॉमी का दर्पण होता है इसमें ठीक वैसा ही होगा जो इकोनॉमी में होता है जैसी इकोनॉमी वैसा ही शेयर बाजार। लेकिन इसमें थोड़ा अंतर होता है जो हमे कम ही दिखाई देता है । शेयर मार्केट जो है वो इकोनॉमी से दो कदम आगे चलता है इकोनॉमी में जो होने वाला होता है वो शेयर मार्केट पहले से ही भांप लेता है । तभी तो कभी कभी हम कह देते है कि इकॉनमी तो दौड़ रही है लेकिन मार्केट गिर रहे है या इकॉनमी की तो हालत खराब है और मार्केट आसमान छू रहे है वस्तुतः वह हमें कुछ महीनों या वर्षो की आगे की तस्वीर देखने को मिल रही है जो हमे जीडीपी के आंकड़े या इकॉनमी तुरन्त नही बताती है वो आने वाले समय में बताती है।
सन 2011 से 2014 बे बीच मार्केट में गिरावट ही थी जबकि जीडीपी के आंकड़ों में बढ़ोतरी थी तभी तो 2014 से 2018 के जीडीपी के आंकड़ों में गिरावट होने के बावजूद शेयर मार्केट बढ़े थे। उसके बाद 2018 से इकॉनमी मंदी की चपेट में आ गयी और 2020 में तो ऋणात्मक जीडीपी देखने को मिली , जिसे मार्केट ने 2018 से 2020 बे बीच पचा लिया था। अब जब इकॉनमी में 2022 - 23 तक डबल डिजिट में आने की उम्मीद जतायी जा रही है तो मार्केट भी इन्ही आंकड़ो के दम पर ऊपर जाने की कोशिश करेगा। मार्केट हमेशा एट प्रेजेंट इकोनॉमी में क्या चल रहा है उस पर रियेक्ट नही करता है बल्कि आने वाले वर्षों में इकॉनमी कैसी रहेगी उसके आधार पर अपना रास्ता तय करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें