साथियों कई नये लोगों का मानना कि बाजार अभी बहुत बढ़ चुका है और वो निवेश करेंगे तो उनकों नुकसान हो सकता है तो मैं उनकों यह बताना चाहूँगा कि बेशक बाजार मे एक जोरदार तेजी पिछले 7-8 महिनों से आयी है और यह इन स्तरों पर काफी बढा हुआ भी लगता है लेकिन ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो यह कह सके कि अब बाजार ऊपर जायेगा या नीचे आयेगा ऐसा पूर्वानुमान लगाना सम्भव नहीं है तो फिर हम क्या करे, यदि हमारा बाजार मे निवेश है तो क्या exit कर ले या नया निवेश करना है तो अभी करे या रुके।
इन सब परेशानियों का एकमात्र हल यह है कि हमे कभी भी सम्पूर्ण निवेश एक साथ नहीं करना चाहिए बल्कि बाजार ऊपर जा रहा है या नीचे आ रहा है इसका तनाव ना लेते हुए मासिक रुप से एक निश्चित निवेश करते रहना चाहिये,Exit करना हो भी इसी प्रकार मंथली ही करना चाहिये इससे बाजार के उतार चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पदेगा और आप हमेशा तनाव मुक्त ही रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें