साथियो आज मैं आपको इन्वेस्टमेंट की एक बहुत ही अच्छी बात बताना चाहता हूँ जो ज्यादातर लोग नहीं जानते और सरकार को और अपने आप को कोसते रहते है ।
इसे हम एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है मान लिजिए कि रवि नाम का एक नौजवान युवा है और उसकी उम्र 20 साल है उसने स्नातक तक की पढ़ाई की है और कोई प्राइवेट जॉब करता है जिसमे उसे 20000 रु प्रति माह सेलेरी मिलती है जो की ठीक ठाक कही जा सकती है । इसमे से वह प्रति माह 10000 रु म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार मे निवेश करता है जिसकी उसे ठीक ठाक समझ है और हम मान कर चलते है कि उसे लगभग 18% की चक्रवर्ती दर से भी रिटर्न मिलता है तो गणना करने पर 20 वर्ष बाद जब वह 40 साल का हो जाता है तो जो राशि निकल कर आती है वो आपको दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देगी, आप विश्वास ही नहीं करेंगे कि 20 वर्ष बाद उसे जो रकम हाथ लगेगी वह बढ़ करके 21034871.86 रु हो जायेगी। जो कि एक सरकारी कर्मचारी को भी रिटायरमेंट के समय शायद नहीं मिलती होगी और वो भी 60 साल की उम्र मे , रवि को तो ये 40 साल की उम्र मे ही मिल रही है। ऐसे मे मुझे तो कम से कम यही लगता है कहीं ना कहीं सिस्टम मे कुछ तो खामी जरुर है जिसकी वजह से हम सिस्टम को कोसते रहते है । कई लोग तो 40 साल की उम्र सिर्फ सरकारी नौकरी पाने मे ही निकाल देते है उनको रवि से सिखने की जरुरत है। साथियों म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार से पैसा कमाना कोई रोकेट साइंस नहीं है कोई भी आम निवेशक यह कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें