साथियो जैसा कि आप को मालूम है गत वर्ष से corona जैसी महाभयंकर वैश्विक महामारी ने सम्पुर्ण विश्व को अपने आगोस मे लिया हुआ है जिसमे सभी देश यह मान रहे है कि इस महामारी के पीछे चाइना का हाथ है लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे है। इस वजह से सभी देशो ने चाइना से अपने रिलेशन तोड़ने शुरु कर दिये विदेशी कम्पनियाँ चाइना छोड़ कर अन्य देशो का रुख कर रही है इससे भारत को बहुत फायदा होगा क्यौंकि इनमे से ज्यादातर कम्पनिया भारत मे ही आयी है और आ रही है क्यौंकि चाइना की साख बहुत गिर चुकी है। भारत सरकार ने भी चाइना से आयात बिल्कुल बन्द कर दिया है इसमे आप सोच सकते है कि हमारा कितना बड़ा फायदा है।हमारी कई कंपनीया सस्ते चाइनिज माल की वजह से घाटे मे चल रही थी अब चाइना से Imprort बन्द होने से उनके अच्छे दिन आ गये है तभी तो आपने देखा पिछले 10-12 महिनो से फार्मा और केमिकल कम्पनियो को जबर्दस्त मुनाफा हो रहा है और उनके शेयर price 3- 4 गुना हो चुके है इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कम्पनियो के शेयर price बढे है। इसी क्रम मे भारत सरकार ने इन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कम्पनियो खासकर contract मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कम्पनियों के लिये एक स्कीम लौन्च की है जिसका नाम है Prodution linked incentive scheme (PLI)इसमे इन कम्पनियों को विशेष छुट मिलेगी जिससे इनकी लागत कोस्ट बहुत ही कम रह जायेगी जो इनके लिये गेमचेंजर साबित होगा।अभी फिलहाल भारत मे ऐसी दो ही कम्पनिया है जो कॉन्टैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है इन्हे PLI स्कीम का जबरदस्त बेनिफीट होगा और अगले कई सालो तक होता रहेगा। तो समझदार लोग समझ गये होंगे कि मै किन कम्पनियों की बात कर रहा हूँ जी हाँ मै बात कर रहा हूँ Dixon Technology और Amber Enterprizes की जिन्हे आप जब भी मार्केट मे गिरावट हो खरीद कर अपने पोर्टफोलियो मे add कर सकते हो क्योकिं ये बहुत ही लम्बी रेस के घोड़े साबित होने वाले है हालांकी अभी इनके शेयर प्राइस काफी हाई हो चुके है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें