15 मई 2021

शेयर बाजार में लोगों के बर्बाद होने का क्या कारण हैं?

  साथियों  हम बिना कोई रिस्क लिये बिना कोई  Intraday ट्रेडिंग किये बिना कोई  f &o ट्रेडिंग किये सिर्फ positional bases पर delivery मे shares buy करके भी एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है और चैन की नींद सो सकते है।

आप मे से कईयों को तो पता भी नहीँ होगा कि ये Intraday और f &o ट्रेडिंग किस चिड़िया का नाम है तो दोस्तो मै आप को बता दूँ कि ये एक बहुत ही खतरनाक और दिन के सुकून और रातो की चैन को छीनने वाला महारिस्की गेम है जिसमे आप को बहुत सारा नॉलेज और कई वर्षो का अनुभव चाहिये। कहते है ना कि शेयर बाजार जुआ होता है और इसमे बर्बाद हो जाते है उसमे इसी Segment का सबसे ज्यादा हाथ होता है। नये नये लोगो को लगता है कि शेयर बाजार तो सोने की चिड़िया है यहाँ रातोरात अमीर बन सकते है करोड़पति बन सकते है करोड़पति का तो पता नहीं परंतु रोडपति जरुर बन सकते है।

Intraday और f &o मे क्या होता है कि इसमे आप कोई शेयर खरीदते है तो आपका broker आपको लिव्रेज देता है यानी आपके पास मान लिजिये  कि 10000 रु है तो भी आप 50000 या 100000 रु  के shares खरीद सकते है ये आपके ब्रोकर पर depend करता है की वो आपको कितना लिव्रेज देता है। यहाँ जो भी प्रॉफिट या लॉस होगा वो 10000 पर नहीं होकर 50000 या 100000 जितना लिव्रेज आपको मिलता है उस पर होगा तो हुआ ना ये महारिस्की गेम।

मेरा अनुभव यह कहता है कि नये लोगो और खासकर नौकरीपेशा और काम धन्धे वाले लोगो जिनके पास शेयर मार्केट को देने के लिये पूरा समय नहीं होता है ऐसे लिव्रेज(intraday व f &o) वाले काम नहीं करने चाहिये जिसमे एक समयावधि मे आपको शेयर मे से exit करना पड़ता है बाकी मर्जी है आपकी क्योकि पैसा है आपका।

धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शेयर बाजार गैप अप या गैप डाउन क्यों ओपन होता है?

  बहुत ही अच्छा प्रश्न है जो ज्यादातर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो बाजार में बिल्कुल नए हैं और शेयर बाजार को ज्यादा अच्छे से नह...