क्या आप शेयर मार्केट में invested है यदि नहीं तो क्या आपने इसके बारे में कभी सोचा है कि आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट क्यों नहीं किया चलिए मैं बताता हूं ज्यादातर आम लोगों की भांति आप भी मानते हैं कि यह मार्केट एक जुआ है इसमें प्रॉफिट हो भी सकता है और नहीं भी , यह बड़े लोगों का काम है लेकिन कभी यह जानने की कोशिश नहीं की कि यहां पर नुकसान क्यों होता है काफी सारे लोग बर्बाद क्यों होते हैं।
थोड़ी देर के लिए शेयर मार्केट को भूल भी जाएं और आम जीवन के बारे में सोचें तो क्या शेयर मार्केट के बाहर सभी क्षेत्रों में लोग कामयाब ही होते हैं जी नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हमारे चारों तरफ ऐसे बहुत सारे व्यक्ति होते हैं जो अपने जीवन में कामयाब नहीं हो पाते कारण क्या
कारण बहुत सारे हो सकते हैं व्यक्ति मेहनत करना नहीं चाहता और बिना मेहनत के ही अमीर बनना चाहता है भाग्य पर भरोसा ज्यादा करता है सोचता है भाग्य में लिखा होगा तो मिल जाएगा पाई पाई जोड़ने में विश्वास नहीं करता है लॉटरी लगने में विश्वास करता है शेयर बाजार में भी लोग सालों से यही करते हुए बर्बाद हुए है सिर्फ लोग ही नहीं कई संस्थाएं कई कंपनियां कई देश बर्बाद हुए हैं।
शेयर बाजार में भी किसी को लालच ने ,किसी को जल्द अमीर बनने के ख्वाब ने तो किसी को किस्मत आजमाने ने बर्बाद किया है जो लोग शेयर बाजार में बर्बाद हुए हैं यकीन मानिए अगर वो यहां बर्बाद नहीं होते तो कहीं और बर्बाद होते पर होते जरूर क्योंकि उनकी बुनियाद ही ऐसी है। क्या हमारी भी ऐसी है।
आइए अब आते हैं आज के मुख्य बिंदु पर निसंदेह हम मेहनत करने वाले लोग हैं तो क्या हम बहुत सारी मेहनत करके अपनी जिंदगी का सारा पैसा एक ही दिन में कमा सकते हैं बिल्कुल नहीं तो फिर शेयर बाजार में इस प्रकार कमाने की कैसे सोच सकते हैं शेयर बाजार भी तो अन्य बाजारों की तरह एक बाजार ही है ना इसमें भी तो वक्त लगता है वक्त तो हमें देना ही पड़ेगा। मैं यह नहीं कहता कि आपको इसके लिए बहुत सारी पढ़ाई करनी पड़ेगी, मार्केट का बहुत सारा ज्ञान अर्जित करना पड़ेगा, यह जरूरी है लेकिन आवश्यक बिल्कुल भी नहीं है आप कम नॉलेज में भी मार्केट से ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं बस आपके अंदर दो चीजें होनी चाहिए आपको लालच बिल्कुल भी नहीं करना है और डरना भी बिल्कुल नहीं है यह दो चीजें आपकी हो गई तो समझ लो जीत आपकी है क्योंकि संसार में कुछ भी निश्चित नहीं है सब कुछ अनिश्चित है क्योंकि लोगों को जब यह लगता है कि सब कुछ ठीक-ठाक है तो वह मार्केट में पैसे डालते हैं और जब यह लगने लगता है कि सब खत्म हो जाएगा तो अपना पैसा निकालने में देर नहीं करते इसी वजह से मार्केट ऊपर नीचे होता रहता है यह मार्केट का स्वभाव है हम और आप इस को बदल नहीं सकते फिर लालच और डर कैसा।
मार्केट में हजारों प्रकार की कंपनियां है कुछ बहुत छोटी तो कुछ बहुत ही बड़ी विशालकाय , हममे से लगभग सभी को पता है कि कौन सी कंपनी अच्छी है और कौन सी नहीं है फिर क्या कारण है कि हम अच्छी कंपनियों में भी निवेश करने से डरते हैं।
कारण सबको पता है सबको लगता है कि शेयर मार्केट क्रैश हो गया तो हमारा सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा इतिहास गवाह है कि मार्केट क्रैश होने से किसी का पैसा बर्बाद नहीं हुआ है लोगों ने डर की वजह से खुद ही अपना पैसा बर्बाद किया है जब मार्केट बढ़ता है तो लालच में आकर बहुत सारा पैसा डाल देते हैं और वही मार्केट जब गिरने लगता है तो डर करके सारा पैसा निकाल लेते है इसी वजह से बर्बाद होते हैं। तो फिर किसका दोष मार्केट का या व्यक्ति का स्वयं का।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें