साथियो कई लोग शेयर बाजार को बहुत हल्के मे लेते है और यह मानकर चलते है कि यहाँ पैसा बनाना बहुत आसान है तो यहाँ मे उनकी जानकारी के लिये बता दूं कि अगर आप शेयर बाजार को व्यापार के नजरिये से देखते है ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आप दुनिया के सबसे मुश्किल कामों मे से किसी काम को चुन रहे है। इसमे पैसे बनाने का मतलब है आग मे से पैसे निकाल रहे हो। मै आपको डरा नहीं रहा हूँ यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसमे आपके सफल होने की सम्भावना मात्र 10% है खासकर तब जब आपके पास इसे देने के लिये फुल टाईम समय ही नहीं है। अगर आपके पर्याप्त समय नहीं है आप कोई जॉब करते है या खुद का बिज़नेस करते है तो मेरी सलाह यही है कि आपको इस पैसे बरसते हुए दिखने वाले मायावी व्यापार से दूर रहना चाहिये और शेयर बाजार को केवल निवेश के चश्मे से ही देखना चाहिये। अगर आपको अच्छी कम्पनियों का चयन करना आ गया तो आप लंबे समय अंतराल मे शेयर बाजार से वो सब कुछ हासिल कर सकते है जो आप इससे हासिल करना चाहते है यही एकमात्र फंडा है इसका कोई शोर्टकट नहीँ है।
ट्रेडिंग का मार्ग बहुत काँटो वाला है इसमें आपको कम से कम 10 साल का अनुभव चाहिये , एक बहुत ही व्यावसायिक मानसिकता की जरुरत होती है और अपना पूरा समय इसी को देना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें