15 मई 2021

शेयर मार्केट की सच्चाई

 साथियों शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जिसमे लोगों की सामान्यतया यह धारणा बनी हुई है कि इसमे प्रॉफिट किस्मत से मिलता है और यह जुआ है जो बिल्कुल निराधार है बेबुनियाद है। इसमे भी निवेश के अन्य विकल्पो की भांती ही सोच समझकर निवेश करना होता है किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे मे कई तरह की जानकारी जुटानी पड़ती है जैसे वह कंपनी क्या काम करती है उसको साल दर साल प्रॉफिट होता है या नहीं, कंपनी पर कर्जा कितना है कंपनी का मैनेजमेंट कैसा है क्या उसका बिज़नेस लम्बे वक्त तक चलने वाला है या नहीं उसमे ग्रोथ की भरपुर संभावनाए है या नहीं , इस प्रकार की कई चीजे हमे देखनी पड़ती है जो कि सभी प्रकार के निवेशो मे देखनी ही पड़ती है । हम कोई प्रॉपर्टी खरीदते है तो क्या बिना देखे बिना सोचे कहीं भी खरीद लेते है बिल्कुल भी नहीं  बल्कि कई सारी  चीजें देखते है जिन्हे बताने की जरुरत नहीँ है हम बाजार से कोई सामान लाते है तो उसे भी ठोक बजा कर लाते है फिर शेयर किसी ऐरी गेरी कंपनी का कैसे खरीद लेते है।ज्यादातर लोग ऐसा ही करते है वो लोग बिना किसी जानकारी के बिना किसी रिसर्च के सिर्फ टिप्स के आधार पर या दूसरो से सुन कर सिर्फ सस्ता देखकर बिना रिस्क Reward  देखे किसी भी कंपनी के शेयर खरीद लेते है फिर रोज हमेश उस पर टकटकी लगा कर बैठ जाते है और इन्तजार करते है कि कब ये शेयर ऊपर जायेगा और उनकी किस्मत चमकेगी,थक हार कर जब उनको बहुत लॉस हो जाता है  फिर भी उसको Sell नहीं करते और सारा दोष मार्केट को देते है सब से यही कहेन्गे कि उनकी तो किस्मत ही खराब है शेयर बाजार तो जुआ है सबने समझाया था पर मै ही नहीं माना और गंवा दिये अपने पैसे।

यह आम बात है इस मार्केट मे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

शेयर बाजार गैप अप या गैप डाउन क्यों ओपन होता है?

  बहुत ही अच्छा प्रश्न है जो ज्यादातर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो बाजार में बिल्कुल नए हैं और शेयर बाजार को ज्यादा अच्छे से नह...