15 मई 2021

बेरोजगारी दूर करने और Early रिटायरमेंट का शानदार विकल्प शेयर बाजार

 साथियो आज मैं आपको इन्वेस्टमेंट की एक बहुत ही अच्छी बात बताना चाहता हूँ जो ज्यादातर लोग नहीं जानते और सरकार को और अपने आप को कोसते रहते है । 

इसे हम एक उदहारण से समझने की कोशिश करते है मान लिजिए कि रवि नाम का एक नौजवान युवा है और उसकी उम्र 20 साल है उसने स्नातक तक की पढ़ाई की है और कोई प्राइवेट जॉब करता है जिसमे उसे 20000 रु प्रति माह सेलेरी मिलती है जो की ठीक ठाक  कही जा सकती है । इसमे से वह प्रति माह 10000 रु म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार मे निवेश करता है जिसकी उसे ठीक ठाक समझ है  और हम मान कर चलते है कि उसे लगभग 18% की चक्रवर्ती दर से भी रिटर्न मिलता है तो गणना करने पर 20 वर्ष बाद जब वह 40 साल का हो जाता है तो जो राशि निकल कर आती है वो आपको दांतो तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देगी, आप विश्वास ही नहीं करेंगे कि 20 वर्ष बाद उसे जो रकम हाथ लगेगी वह बढ़ करके 21034871.86 रु हो जायेगी। जो कि एक सरकारी कर्मचारी को भी रिटायरमेंट के समय शायद नहीं मिलती होगी और वो भी 60 साल की उम्र मे , रवि को तो ये 40 साल की उम्र मे ही मिल रही है। ऐसे मे मुझे तो कम से कम यही लगता है कहीं ना कहीं सिस्टम मे कुछ तो खामी जरुर है जिसकी वजह से हम सिस्टम को कोसते रहते है । कई लोग तो 40 साल की उम्र  सिर्फ सरकारी नौकरी पाने मे ही निकाल देते है उनको रवि से सिखने की जरुरत है। साथियों म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार से पैसा कमाना कोई रोकेट साइंस नहीं है कोई भी आम निवेशक यह कर सकता है।

शेयर बाजार मे तनाव मुक्त रहने का फंडा

 साथियों कई नये लोगों का मानना कि बाजार अभी बहुत बढ़ चुका है और वो निवेश करेंगे तो उनकों नुकसान हो सकता है तो मैं उनकों यह बताना चाहूँगा कि बेशक बाजार मे एक जोरदार तेजी पिछले 7-8 महिनों से आयी है और यह इन स्तरों पर काफी बढा हुआ भी लगता है लेकिन ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो यह कह सके कि अब बाजार ऊपर जायेगा या नीचे आयेगा ऐसा पूर्वानुमान लगाना सम्भव नहीं है तो फिर हम क्या करे, यदि हमारा बाजार मे निवेश है तो क्या exit कर ले या नया निवेश करना है तो अभी करे या रुके।

इन सब परेशानियों का एकमात्र हल यह है कि हमे कभी भी सम्पूर्ण निवेश एक साथ नहीं करना चाहिए बल्कि बाजार ऊपर जा रहा है या नीचे आ रहा है इसका तनाव ना लेते हुए मासिक रुप से एक निश्चित निवेश करते रहना चाहिये,Exit करना हो भी इसी प्रकार मंथली ही करना चाहिये इससे बाजार के उतार चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पदेगा और आप हमेशा तनाव मुक्त ही रहेंगे।

Risk Management in Stock Market

 नमस्कार साथियों 

 कहीं न कहीं आपके मन  मे यह बात जरुर है कि शेयर बाजार के बारे मे जो कुछ भी हम जानते है वो ऊँट के मुंह मे जीरे के समान है यह वैसा नहीं है जैसा हमारा समाज हमारा आस पास का वातावरण हमे बताता है बल्कि ये उससे अलग है जो हमे कोई नहीं बताता। दुनिया मे हर चीज मे रिस्क होता है हर काम मे रिस्क होता है हम आये दिन सडकों पर देखते है सैकड़ो गाडिय़ों के ऐक्सीडेंट होते है बस ऐक्सीडेंट, ट्रेन ऐक्सीडेंट और यहाँ तक कि हवाई जहाज भी क्रेश हो जाते है। जब हमे पता होता है कि ये चीजे कभी भी क्रेश हो सकती है फिर भी हम इनमे बैठकर यात्राएँ करते है क्या कोई व्यक्ति ऐसा है जो ये सब नहीं करता,यहाँ तक की पैदल चलने वाला भी इसका शिकार होता है फिर भी वो चलता है क्योकिं वो रिस्क उठाता है ।

मुझे एक बात बताईये जब वास्कोडि गामा भारत की खोज के लिये निकला था तो क्या उसको मालूम था कि भारत किधर है, नहीं ना फिर भी उसने रिस्क उठाया और अपनी मंजिल को पाया। किसान को नहीं मालूम होता कि उसकी फसल अच्छी होगी या नहीं  फिर भी वो रिस्क उठाता हैऔर खेती करता है। हम कोई भी बिज़नेस करते है कोई भी धन्धा करते है शुरु करने से पहले ही क्या हमे पता होता है कि हम कामयाब होंगे फिर भी हम रिस्क उठाते है और उसमे जी जान लगाते है। यह अलग बात है कि हम उसमे कामयाब होंगे कि नहीं। यदि हम यात्रा  शुरु ही नहीं करेंगे यानी हम रिस्क लेंगे ही नहीं तो कहीं पहुंचने का तो सवाल ही नहीं है। मंजिल खुद चलकर हमारे पास नहीं आई हमे ही उसके पास जाना पड़ा।

साथियों निवेश करने के तीन विकल्प होते है पहला है सोना जिसमे हमारे पूर्वज और बड़े बुजुर्ग निवेश किया करते थे जिसमें रिस्क बिल्कुल नहीं होता था , शायद आज भी नहीं है और आगे भी नहीं रहेगा।

दुसरा है जमीन जायदाद मे निवेश इसमे रिस्क सोने से थोड़ा ज्यादा है परन्तु बहुत ज्यादा है ऐसा भी नहीं है यह हमारे जमाने का निवेश है जिसमे हम अक्कसर निवेश कर अपने आप पर बहुत इतराते है कि आने वाला समय हमारा होगा । बेशक सोना और प्रॉपर्टी निवेश के अच्छे विकल्प है और हमेशा रहेंगे परन्तु निवेश का एक तीसरा विकल्प भी है जो न तो हमारे जमाने का है और न ही हमारे पूर्वजो के जमाने का , ये है भविष्य का निवेश  इसमे हम जो पेड़ लगायेंगे वो हमे और आने वाली पीढ़ी को फल देगा।

जी हाँ साथियों  शेयर बाजार एक ऐसा ही निवेश का विकल्प है जिसमें हमे नहीं मालूम होता कि भविष्य में क्या फल मिलेंगे फिर भी हम रिस्क उठाने को तैयार हो जाते है । क्योकिं इतिहास गवाह है जिसने भी रिस्क उठाया हैअपने सपनो को पूरा करने के लिये आने वाली बाधाओं की परवाह न करते हुए कदम बढाया है सफलता उसके स्वागत को तैयार खड़ी मिली है।

धन्यवाद।

कोरोना को अवसर मे बदलने का समय आ गया है

 साथियो जैसा कि आप को मालूम है गत वर्ष से corona जैसी महाभयंकर वैश्विक महामारी ने सम्पुर्ण विश्व को  अपने आगोस मे लिया हुआ है जिसमे सभी देश यह मान रहे है कि इस महामारी के पीछे चाइना का हाथ है लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे है। इस वजह से सभी देशो ने चाइना से अपने रिलेशन तोड़ने शुरु कर दिये विदेशी कम्पनियाँ चाइना छोड़ कर अन्य देशो का रुख कर रही है इससे भारत को बहुत फायदा होगा क्यौंकि इनमे से ज्यादातर कम्पनिया भारत मे ही आयी है और आ रही है क्यौंकि चाइना की साख बहुत गिर चुकी है। भारत सरकार ने भी चाइना से आयात बिल्कुल बन्द कर दिया है इसमे आप सोच सकते है कि हमारा कितना बड़ा फायदा है।हमारी कई कंपनीया सस्ते चाइनिज माल की वजह से घाटे मे चल रही थी अब चाइना से Imprort बन्द होने से उनके अच्छे दिन आ गये है तभी तो आपने देखा पिछले 10-12 महिनो से फार्मा और केमिकल कम्पनियो को जबर्दस्त मुनाफा हो रहा है और उनके शेयर price 3- 4 गुना हो चुके है इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कम्पनियो के शेयर price बढे है। इसी क्रम मे भारत सरकार ने इन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कम्पनियो खासकर contract मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कम्पनियों के लिये एक स्कीम लौन्च की है जिसका नाम है Prodution linked incentive scheme (PLI)इसमे इन कम्पनियों को विशेष छुट  मिलेगी जिससे इनकी लागत कोस्ट बहुत ही कम रह जायेगी जो इनके लिये गेमचेंजर साबित होगा।अभी फिलहाल भारत मे ऐसी दो ही कम्पनिया है जो कॉन्टैक्ट मैन्युफैक्चरिंग करती है इन्हे PLI स्कीम का जबरदस्त बेनिफीट होगा और अगले कई सालो तक होता रहेगा। तो समझदार लोग समझ गये होंगे कि मै किन कम्पनियों की बात कर रहा हूँ जी हाँ मै बात कर रहा हूँ Dixon Technology और Amber Enterprizes की जिन्हे आप जब भी मार्केट मे गिरावट हो खरीद कर अपने पोर्टफोलियो मे add कर सकते हो क्योकिं ये बहुत ही लम्बी रेस के घोड़े साबित होने वाले है हालांकी अभी इनके शेयर प्राइस काफी हाई हो चुके है।

शेयर बाजार में लोगों के बर्बाद होने का क्या कारण हैं?

  साथियों  हम बिना कोई रिस्क लिये बिना कोई  Intraday ट्रेडिंग किये बिना कोई  f &o ट्रेडिंग किये सिर्फ positional bases पर delivery मे shares buy करके भी एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है और चैन की नींद सो सकते है।

आप मे से कईयों को तो पता भी नहीँ होगा कि ये Intraday और f &o ट्रेडिंग किस चिड़िया का नाम है तो दोस्तो मै आप को बता दूँ कि ये एक बहुत ही खतरनाक और दिन के सुकून और रातो की चैन को छीनने वाला महारिस्की गेम है जिसमे आप को बहुत सारा नॉलेज और कई वर्षो का अनुभव चाहिये। कहते है ना कि शेयर बाजार जुआ होता है और इसमे बर्बाद हो जाते है उसमे इसी Segment का सबसे ज्यादा हाथ होता है। नये नये लोगो को लगता है कि शेयर बाजार तो सोने की चिड़िया है यहाँ रातोरात अमीर बन सकते है करोड़पति बन सकते है करोड़पति का तो पता नहीं परंतु रोडपति जरुर बन सकते है।

Intraday और f &o मे क्या होता है कि इसमे आप कोई शेयर खरीदते है तो आपका broker आपको लिव्रेज देता है यानी आपके पास मान लिजिये  कि 10000 रु है तो भी आप 50000 या 100000 रु  के shares खरीद सकते है ये आपके ब्रोकर पर depend करता है की वो आपको कितना लिव्रेज देता है। यहाँ जो भी प्रॉफिट या लॉस होगा वो 10000 पर नहीं होकर 50000 या 100000 जितना लिव्रेज आपको मिलता है उस पर होगा तो हुआ ना ये महारिस्की गेम।

मेरा अनुभव यह कहता है कि नये लोगो और खासकर नौकरीपेशा और काम धन्धे वाले लोगो जिनके पास शेयर मार्केट को देने के लिये पूरा समय नहीं होता है ऐसे लिव्रेज(intraday व f &o) वाले काम नहीं करने चाहिये जिसमे एक समयावधि मे आपको शेयर मे से exit करना पड़ता है बाकी मर्जी है आपकी क्योकि पैसा है आपका।

धन्यवाद।

शेयर बाजार गैप अप या गैप डाउन क्यों ओपन होता है?

  बहुत ही अच्छा प्रश्न है जो ज्यादातर उन निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो बाजार में बिल्कुल नए हैं और शेयर बाजार को ज्यादा अच्छे से नह...